Menu
blogid : 11130 postid : 684220

“ज़िन्दगी”contest

antardwand
antardwand
  • 43 Posts
  • 141 Comments

उठती टीस हृदयतल से
क्यूँ ये बेरंगी लगती है
घाव अनंत देती कभी तो
उमंगों से जीवन भरती है….

कभी लगती रति कामदेव की
तो लगती कभी मधुशाला है
तिनका तिनका करके बनती
सुखद घरोंदा कभी लगती है….

लगती कभी नववधू जैसी
आलिंगन प्रेम का करती है
कभी नाचती गोपियों जैसी
मुरली मधुर जब सुनती है …..

फिर भी ये ज़िन्दगी है
जीने का दम भरती है
शुन्य से शुरू होती हुई
शुन्य पर ख़त्म होती है…….

आरती शर्मा 1378175_10201933573331241_1784854296_n

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply